India vs Bangladesh Nidahas final: Suresh Raina dismissed for duck | वनइंडिया हिंदी

2018-03-18 52

India lost their 2nd wicket in Suresh Raina who was dismissed for a duck after facing just 3 balls. Bangladesh sets a target of of 167 runs for India to win the final of the Nidahas T20I series. For Bangladesh Shabbir scored 77 runs. India skipper Rohit Sharma won a crucial toss against Bangladesh and elected to chase in the final of the Nidahas Trophy 2018.

भारत को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना 0 पर आउट| बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य| मेहदी हसन 7 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने शुक्रवार को श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर फाइनल का सफर तय किया।